ऑनलाइन ठगी, संदिग्ध लेन-देन और खातों की सुरक्षा पर पुलिस-बैंक ने बनाई संयुक्त रणनीति
रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-04 भवन में रायपुर के लीड बैंक मैनेजर एवं विभिन्न बैंकों के लीगल हेड अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से कार्रवाई, खातों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस-बैंक समन्वय को सुदृढ़ करना था। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पीड़ितों को टोल फ्री नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाए, संदिग्ध लेन-देन की तुरंत सूचना पुलिस को दी जाए, और बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बैंक और पुलिस मिलकर अपराधियों की पहचान, ठगी की राशि की शीघ्र वापसी और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए संयुक्त कार्ययोजना बनाएंगे।
